बिहार –
रोहतास जिले के चेनारी थाना क्षेत्र के सबराबाद के पास NH पर ऑटो में सवार युवक की गोली मार कर हत्या करने की ख़बर आ रही है। मृतक का नाम सिकंदर यादव बताया जा रहा है जो की पहाड़पुर गांव का रहने वाला है।
ख़बर को पड़ताल करने के बाद पता चला है कि सिकंदर यादव कुदरा से अपने गांव पहाड़पुर जाने के लिए टेम्पु पकड़ता है। इसी दौरान शिवसागर जाने के उपरांत टेम्पु में ही कनपटी में सटाकर गोली मार दिया।
घर के लोगो का कहना है कि गांव के ही रहने वाला गोलू और उसका दोस्त बुलाकर ले गया था।
सूचना मिलते ही मौके पर प्रशासन पहुंची जांच की सिलसिला जारी है।