योगी आदित्यनाथ की सरकार उत्तर प्रदेश की बेटियों के लिए नर्क बनता जा रही है। हाथरस के बाद अब यूपी के बाराबंकी में एक और दलित नाबालिग युवती का अर्धनग्न अवस्था में शव मिला है। किशोरी खेत मे धान काटने गई थी जिसका शव दूसरे खेत में मिला।
किशोरी के शव अर्धनग्न अवस्था मे मिलने के बाद परिजन गैंगरेप के बाद हत्या की आशंका जता रहे हैं। बाराबंकी जिला राजधानी लखनऊ से सटा हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, बाराबंकी के सतरिख थाना क्षेत्र में 15 साल की नाबालिग किशोरी धान काटने गई थी।
वह जिस खेत में धान काटने गई थी, उसके बगल के खेत उसका शव मिला। परिजनों के मुताबिक किशोरी का शव अर्धनग्न हालत में मिला।
किशोरी के हाथ और पैर बंधे हुए थे।युवती जिस गांव की निवासी है, उस गांव बताया जाता है कि किशोरी के हाथ और पैर बंधे हुए थे. किशोरी जिस गांव की निवासी है, उस गांव में केवल दलित रहते हैं।
यूपी में आये दिन दलित बेटियों के साथ हो रहे गैंगरेप और उसके बाद हत्या के बाद दलितों को अपनी सुरक्षा का भय सताने लगा है। मगर फिर भी योगी सरकार रेप के केसों में लीपापोती करने में लगी हुई है।
गौरतलब है कि, कुछ दिन पहले ही हाथरस में दलित बेटी के साथ गैंगरेप के बाद उसकी जघन्य हत्या कर दी गई थी।
दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज के दौरान बेटी ने दम तोड़ दिया। इसके बाद यूपी पुलिस ने शव को जबरन जला दिया। गलती पकड़े जाके के बाद योगी सरकार और यूपी पुलिस मामले को भागने लगे। हालांकि इस केस की अब सीबीआई जांच कर रही है।