एक वेब सीरीज है ‘आश्रम 2’ उसके कंटेंट से करणी सेना बहुत ज्यादा नाराज है। उस वेब सीरीज को लेकर करणी सेना ये बोली कि उनकी भावनाये बहुत ज्यादा आहात हुई है। और उन्होंने प्रकाश झा को नोटिस भी भेज दिया है। लेकिन प्रकाश झा नोटिस पर बोले कि इसका फैसला दर्शक ही करेंगे।
बॉबी देओल स्टारर इस ‘आश्रम 2’ की वेब सीरीज से पूरी घिर चुके है इसी पर अब करणी सेना का ये बोलना है कि इस पूरी वेब सीरीज में हिन्दू धर्म का अ-पमान किया गया है और इस वेब सीरीज की वजह से बहुत सारे लोगो की भावनाओ को बहुत ज्यादा ठेस पहुंची है और अब प्रकाश झा को लीगल नोटिस भी मिल चूका है और इस नोटिस में ये लिखा है कि वेब सीरीज ने बड़ी संख्या में काफी सारे लोगो की भावनाओ को ठेस पहुंची है और इसके साथ ही जो हमारी आने वाली पीढ़ी है उसके सामने हिन्दू धर्म की छवि भी खराब की गई है। करणी सेना ने इस वेब सीरीज पर भी रोक लगाने की मांग की है
बॉलीवुड में अब बहुत ज्यादा हंगामा हो चूका है और एक रिपोर्ट के हिसाब से प्रकाश झा से इसके बारे में रिएक्शन माँगा तो उन्होंने ये बोला कि मैं उनकी डिमांड पर फैसला लेने वाला होता कौन हूँ? पहले सीजन के 400 मिलियन से ज्यादा व्यूज है। अब मुझे ये लगता है कि दर्शक ही ‘नकारात्मक छवि’ का फैसला करेंगे। हम पूछना चाहते है आपसे की क्या हम ये फैसला उन पर छोड़ सकते है?