हरियाणा के गुरुग्राम में गोरक्षा के नाम पर एक मुस्लिम युवक को पीटे जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित युवक की पहचान लुकमान खान के रूप में हुई है। पीड़ित युवक ने कहा कि मैंने उनसे खुद को छोड़ने की भीख मांगता रहा। मैंने उन्हें बताया कि यह गाय का मांस नहीं है।

लुकमान ने बताया, ‘मैंने कहा कि अगर ऐसा है, तो मैं अभी मरने के लिए तैयार हूं। वे मुझे जय श्री राम का नारा लगाने के लिए मजबूर करते रहे।’ लुकमान ने बताया कि उन लोगों ने मुझ पर बिल्कुल भी रहम नहीं किया और मुझे हथौड़े से मारा। इस घटना ने साल 2015 में दादरी में हुई मॉब लिंचिंग वाली घटना की याद दिला दी। मालूम हो कि शुक्रवार को गुरुग्राम में मेवात के एक मीट सप्लायर की कुछ गोरक्षकों ने बुरी तरह से पिटाई की थी।

खास बात थी कि 25 वर्षीय इस युवक को गोरक्षा के नाम पर पुलिस के सामने पीटा जाता रहा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। लुकमान के अनुसार वह सुबह करीब 9 बजे अपनी पिकअप वैन में भैंस का मीट लेकर जा रहा था। तभी पांच मोटर साइकिल पर सवार युवकों ने 8 किलोमीटर तक उसका पीछा किया। जब सेक्टर 4-5 के चौक पर पहुंचा तभी मोटर साइकिल पर उन लोगों ने उसे घेर लिया।

लुकमान ने पुलिस को बताया कि वे लोग करीब 10 थे। उन लोगों ने चिल्लाकर मुझे गाड़ी रोकने को कहा। सुरक्षा के डर से मैंने गाड़ी की स्पीड तेज कर दी। इसके बाद सदर बाजार पहुंचते ही मुझे पिकअप से नीचे खींच लिया। उनलोगों ने मुझे लोहे की रॉड से मारा और कहा कि मैं गोमांस लेकर जा रहा हूं।

जिस समय वे लोग लुकमान की पिटाई कर रहे थे उस समय कुछ लोग और पुलिसकर्मी भी वहीं मौजूद थे। इसके बाद उन लोगों ने लुकमान को ट्रक में डालकर सोहना की तरफ लेकर गए। इसके बाद पुलिस ने उन लोगों का पीछा किया और लुकमान को छुड़ाया। उन लोगों ने पुलिस के वाहन पर भी हमला किया और वहां से भाग गए।