image by The स्टार इंडिया पत्रकार नरोत्तम सिंह की रिपोर्ट


पटना जिला के पालीगंज प्रखंड क्षेत्र के देवग्राम ( भरभेसर ) में माँ देवी के मंदिर की स्थापना दिवस अवसर पर 24 घंटे का अखण्ड कीर्तन का आयोजन हुआ। हर वर्ष माँ देवी के स्थापना दिवस के अवसर पर ग्रामवासियो बड़े ही हर्ष और उत्साह के साथ अखण्ड कीर्तन का आयोजन करते है।
इस बार भी बच्चो और बुजुर्गों में इस आयोजन को लेकर काफ़ी उत्साह है इस बार करोना प्रोटोकौल का पालन करतें हुए आयोजन हो रहा है , यह मंदिर ग्रामवासीयो के लिए बरदान साबित हुआ है।
मै आपको बताते चलूं की इस मंदिर का इतिहास सदियों पुरानी है। कुछ साल पहले ही इस मन्दिर का जीर्णोद्धार गांव के लोगो के द्वारा चंदा जुटा कर किया गया था । यह मंदिर हमे सनातन धर्म का पहला पाठ पढ़ाता है ये हमे शिक्षा देता है की हमे अपने धर्म के प्रति निष्ठा होनी चाहिए ताकि हम अपने संस्कृति को सुरक्षित रख सके। यहां जब The स्टार इंडिया के रिपोर्टर नरोत्तम सिंह ने गांव के लोगो से बात किए जिसमे गांव के लोगो का कहना है की ये हरीकृतन का परम्परा गांवों का रीत है हम आज भी इस चमक धमक के दुनिया मे इस परम्परा को बचाए रखना चाहते है , ताकि हमारा आने वाली पीढ़ी इस डीजे के धुन पर न जाए। बल्की एक समय था की ये हरीकृतन संचार का काम करती थी और सफ्ताह के दो तीन दिन प्रत्येक सफ्ताह को आयोजन रखा जाता था जो आज समाज के हाशिए पर खड़ा दिखाई पड़ रहा है।