hiपत्रकार नरोत्तम सिंह की रिपोर्ट

श्रीमती मंजू देवी पति शम्भू नरायण पासवान ने सुपौल जिला परिषद क्षेत्र संख्या (21) के लिए नामांकन पर्चा किया दाखिल।
त्रिवेणिगंज: छातापुर प्रखंड के डहरिया गवलपारा चुन्नी चरणे मोहम्मदगंज, राजेश्वरी पूर्वी राजेश्वरी, पश्चिमी घिवहा वार्ड नंबर (10) निवासी श्री शम्भू नरायण पासवान जी के पत्नी! श्रीमती मंजू देवी ने सुपौल जिला परिषद क्षेत्र संख्या (21) से जिला परिषद पद के लिए अनुमंडल कार्यालय में नामांकन पर्चा दाखिल किया। चुनाव आयोग के COVID-19 गाइडलाइन के अनुसार समाज सेवी श्री शम्भू नरायण पासवान ने नामांकन पर्चा दाखिल किया।
नामांकन पर्चा दाखिल करने के बाद श्रीमती मंजू देवी ने कहा की ,डहरिया गवलपारा चुन्नी चरणे मोहम्मदगंज, राजेश्वरी पूर्वी राजेश्वरी, पश्चिमी घिवहा की महान जनता अगर हमे आशीर्वाद देती है , तो हम गांव का समावेशी विकास करेंगे। हर घर हर जाती के समस्याओ का समाधान करूगा। श्रीमती ने कहा कि काम करने का मौका मिला तो गांव के विकास के प्रति हम प्रतिवध रहेंगे । सभी पंचायत के विकास मे चार चांद लगा देगे। लचर ग्रामीण विकास की व्यवस्था को सुदृढ करेंगे। सरकार के सभी योजनाओ को ईमानदारी पूर्वक गांव के हर घर हर नागरिक तक पहुंचायेगे। गांव की आवाज को जिला कार्यालय मे मजबूती से उठायेंगे।
नामांकन के अवसर पर श्याम यादव, सुशील यादव, राधा देवी, नीलम देवी, नारायण पासवान, अशोक यादव, सुलेखा देवी, चंदन यादव, राजेश कुमार यादव, देव, नारायण पासवान ओर सभी ग्रामवासी सभी पंचायत के नोजवान बुजुर्गों दादी दादा उम्र के आदि और सभी अलग अलग पंचायत के मोजुद थे।