पुर्व विधायक बाहुबली नरेन्द्र कुमार पांडेय उर्फ़ सुनील पांडेय पहुचे लोजपा के कार्यकारी अध्यक्ष सूरजभान सिंह के अवास पर ।, उनके अवास पर हो रहे पारस गुट के कार्यकारी की बैठक में पारस गुट में होगे शामिल।
आपको बता दे की विधानसभा चुनाव में पार्टी ने फैसला किया था तरारी से चुनाव नही लड़ने का , उसके बाद श्री पाण्डेय ने पाटी छोड़ निर्दलीय चुनाव लड़ा था मगर कुछ वोटो से हार गये थे।