पत्रकार नरोत्तम सिंह की रिपोर्ट
बिहार सरकार के उधोग मंत्री शाहनवाज हुसैन और पंचायतीराज मंत्री सम्राट चौधरी ने भागलपुर ज़िले के सुल्तानगंज के असरगंज में अत्याधिक जूकी मशीनों से लैंस गार्मेंटस मैनुफैचरिग यूनिट का उद्घाटन किया । याहा आधुनिक मशीनों से कपडों की कटाई , सिलाई और पैकिंग की सुविधा है। इसमें स्थानिये महिलायें को ट्रेनिंग दी जायेगी और घर के पास ही उन्हें रोजगार मिलेगा , यानी वर्क फ्रॉम होम का सपना साकार होगा।