पत्रकार नरोत्तम सिंह की रिपोर्ट

पटना जिले के पालीगंज विधानसभा में लोजपा आर दलित सेना के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने नगर बजार स्थित चनढोस मोड़ पर पटना जिला दलित सेना अध्यक्ष मोहन चौधरी के नेतृत्व में पशुपति पारस का पुतला दहन किया . कार्यकर्ताओं ने चिराग पासवान जिन्दाबाद व सभी बागी सांसदो को मुरादाबाद का खुब नारा लगाया ।