मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में हो बिहार में जातीय जनगणना: उदय मंडल

पटना संवाददाता
जातीय जनगणना को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कहा कि बिहार (Bihar) में जातीय जनगणना (Caste Based Census) होना चाहिए वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी जातीय जनगणना का समर्थन किया है। बीजेपी जातीय जनगणना (Census of India 2021) के पक्ष में नही हैं उनका कहना है कि इससे समाजिक समरसता खत्म हो जाएगी। समता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव उदय मंडल (Uday

Mandal) ने मुख्यमंत्री के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि बिहार में नीतीश कुमार की अगुवाई में जातीय जनगणना होनी चाहिए यह बिहार के लिए बहुत जरूरी है यदि केंद्र सरकार इसे नही करवाना चाहती है तो राज्य सरकार अपने स्तर से जातीय जनगणना कराएं एवं आंकड़ा प्रकाशित करें। गौरतलब है कि जदयू एनडीए हिस्सा है लेकिन दोनों की राय इस पर अलग – अलग है। मंडल ने कहा कि यदि जनगणना में एससी/एसटी की संख्या बता सकते हैं तो ओबीसी की संख्या बताने में क्या दिक्कत है? जातीय आंकड़ा देने में भला सामाजिक समरसता खत्म नही होगा बल्कि हमे ये पता चल पाएगा कि कहाँ-कहाँ कितनी सांख्य में लोग हैं और उन्हें किन – किन योजनाओं का लाभ मिला है। दिलचस्प बात ये है कि जहाँ सत्ताधारी जदयू, विपक्षी दल राजद एवं समता पार्टी समेत सभी क्षेत्रीय दल एक तरफ हैं वहीं बीजेपी और कांग्रेस एक तरफ हैं।