आर. जी. एन. पब्लिक स्कूल, गया में बसंत- उत्सव में धूम

 

गया शहर के डॉक्टर किशोरी मोहन कंपलेक्स स्थित आर.जी.एन. पब्लिक स्कूल के प्रांगण में मां सरस्वती की पूजा अर्चना पूरी श्रद्धा से की गई। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री श्री जीतन राम मांझी जी शामिल हुए एवम इस बसंत उत्सव का शोभा बने।मुख्य अतिथि श्री जीतन राम मांझी का स्वागत विद्यालय के संस्थापक सह निदेशक श्री संजय कुमार तथा उप निदेशक ई. संजीव कुमार ने पुष्पगुच्छ ,मोमेंटो तथा शॉल दे कर किए । वसंतोत्सव के मौके पर विद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा बिहार के सुप्रसिद्ध कलाकारों द्वारा भजन का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां शारदे की प्रतिमा के समक्ष मुख्य अतिथि , विद्यालय के निदेशक, उपनिदेशक

ने दीप प्रज्वलित कर किया गया ।

विद्यालय के निदेशक श्री संजय कुमार ने मुख्य अतिथि को सम्बोधित करते हुए बताये की हमारे मुख्य अतिथि बिहार के एक बेहद जाने माने हस्ती हैं जिन्होंने अपना कीमती समय देकर विद्यालय प्रांगण की शोभा बढ़ाई।

श्री जीतन राम मांझी बिहार के एक भारतीय राजनीतिज्ञ हैं, जिन्होंने 20 मई 2014 से 20 फरवरी 2015 तक बिहार के 23वें मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया। वह हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) के अध्यक्ष भी रहें हैं । इससे पहले, उन्होंने नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री के रूप में कार्य किया था । वह चंद्रशेखर सिंह , बिंदेश्वरी दुबे , सत्येंद्र नारायण सिन्हा , जगन्नाथ मिश्रा , लालू प्रसाद यादव जैसे कई मुख्यमंत्रियों के अधीन बिहार की कई राज्य सरकारों में मंत्री रहे हैं। उनकी जीवनी व संघर्ष से हम सबो को एक प्रेरणा लेना चाहिए ।

मुख्य अतिथि श्री जीतन राम मांझी जी ने विद्यालय के निदेशक श्री संजय कुमार को पिछले 37 वर्षो के शैक्षणिक-अनुभव, त्याग व सहयोग की सराहना करते हुए शिक्षा जगत को एक नये मुकाम पर ले जाने के लिए धन्यवाद दिया। बच्चों की अद्भुत रचनात्मक वा कालात्मक कौशलता को देख कर उनकी सराहना किए तथा उनकी उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अपना आशीर्वाद दिये।

वसंत उत्सव के अवसर पर संध्या भजन का भी आयोजन किया गया जिसमे बिहार के मशहूर गायक आदित्य सिंह ने पूरे विद्यालय प्रांगण को अपने मधुर स्वर से मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने संस्कृतिक कार्यक्रम का शुरुआत गणेश वंदना से किया। बच्चों ने भी एक से बढ़कर एक बेहतरीन प्रस्तुति दिए। जिनकी सराहना मुख्य अतिथि श्री जीतन राम मांझी जी ने भी किया साथ ही निदेशक संजय कुमार का बच्चों के प्रति समर्पण देखकर भाव विह्वल हो उठे और उन्होंने कहा कि अगर ऐसे लोगों के सानिध्य में जिन माता-पिता के बच्चे पढ़ाई करेंगे वह निश्चित तौर पर आने वाले समय में हमारे देश का नाम रोशन पूरी दुनिया में करेंगे। बेहतरीन प्रस्तुति रखने वाले छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि व विद्यालय के निदेशक श्री संजय कुमार के हाथो मैडल व प्रशस्ति प्रमाण पत्र से नवाज़ा गया। जिनमे कुछ बच्चों का नाम सचिन कुमार, समीर कुमार, काजल कुमारी, अजय यादव, ऋषभ कुमार, विक्की मांझी, विशाल कुमार, आयुष कुमार, पप्पू यादव, अमित कुमार, अनिशा कुमारी आदि कई अन्य बच्चे सम्मिलित है।

इस मौके पर बुद्धा इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी के संस्थापक ई.अवधेश कुमार, अजय कुमार ,अतुल मनोहर 

प्रदेश महासचिव (छात्र जदयू ),ब्रजेश कुमार , राजेश वर्मा, पियूष राज, आदर्श कुमार एवं सैकड़ों की संख्या में अभिभावक गण तथा गया शहर के गणमान्य लोग उपस्थित थे।