रामपुर कैमूर प्रखंड क्षेत्र में बुधवार को करमचट सबार थाना में जो शराब पकड़ कर जप्त किया गया था उस शराब को सबार थाना परिसर में विभिन्न स्थानों से 5 कांडों में देसी महुआ शराब को नष्ट किया गया बताते चलें कि करमचट थाना परिसर में थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह उर्फ सिंघम एसआई सविता देवी अंचलाधिकारी लभली कुमारी एवं उत्पाद विभाग के एसआई दीपाली कुमारी की उपस्थिति में विभिन्न जगहों से पांच कांड में जब्त 858 लीटर देसी शराब को नष्ट किया गया बताते चलें कि बिहार में शराबबंदी कानून लागू है जिसके तहत जो भी शराब पुलिस के द्वारा जप्त की जाती है उसे वरीय पदाधिकारी के आदेश पर नष्ट किया जाता है।

रामाकांत मिश्रा की रिपोर्ट