The स्टार इंडिया ब्यूरो: लखनऊ शहर के सबसे बड़े मॉल लुलु मॉल में नमाज पढ़ा जा रहा है। मॉल के अंदर नमाज पढ़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
वीडियो वायरल होने के बाद लोग इस पर सवाल खड़े कर रहे हैं कि आखिर किसी मॉल के अंदर धार्मिक गतिविधि कैसे की जा सकती है, इस पर हिंदू संगठन ने सवाल खड़ा किया है।

वायरल वीडियो के बाद हिंदू संगठन के सवाल…..

आपको बता दें वीडियो वायरल होने के बाद आक्रोशित हिंदू संगठनों का कहना है कि लुलु मॉल पहले भी इस तरह के विवादों में रह चुका है, संगठन के नेता शिशिर चतुर्वेदी ने कहा लुलु मॉल में फर्श पर लोगों ने बैठकर नमाज पढ़ी इस वीडियो से यह सिद्ध हो गया कि लुलु मॉल में सरकार के आदेशों का उल्लंघन हुआ है।
सरकार शुरुआत से ही सार्वजनिक स्थानों पर नमाज ना पढ़ने की हिदायत दे रही है। मुस्लिम मौलानाओं द्वारा भी कहा गया है कि यदि नमाज पढ़नी है तो मस्जिदों में पढ़े।
ऐसे में लुलु मॉल में जो हुआ उसके बाद मैं योगी आदित्यनाथ जी से निवेदन करूंगा कि ऐसी घटना पर कार्रवाई की जाए ताकि फिर से ऐसा ना हो।

11 जुलाई से लोगों के लिए खुला था मॉल…..

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 10 जुलाई को लुलु मॉल का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया गया था। 11 जुलाई से इसे आम जनता के लिए खोला गया। और 12 जुलाई को एक वीडियो सामने आया जिसमें लुलु मॉल के कैंपस में कुछ लोग नमाज पढ़ते दिखे

22 लाख वर्ग फुट में फैले इस मॉल में 15 रेस्टोरेंट और कैफे है। इसके अलावा 25 ब्रांड आउटलेट वाले फूड कोर्ट हैं जहां 1,600 लोगों के बैठने की क्षमता है।
लखनऊ के गोल्फ सिटी के अमर शहीद पथ में स्थित इस मॉल में देश के कुछ सबसे बड़े ब्रांड है जिनमें लुलु हाइपरमार्केट, लुलु फैशन स्टोर और लुलु कनेक्ट शामिल हैं।

विवाद के बाद मॉल की तरफ से सफाई.

विवाद पर लुलु मॉल के तरफ से अपनी सफाई देते हुए कहा गया कि हमें इस वीडियो का कोई अंदाजा नहीं है। हम उन लोगों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं। मॉल के अंदर हम इस बात की इजाजत बिल्कुल नहीं देते हैं।

पत्रकार- नीतू यादव की रिपोर्ट