5 अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन किया गया था। एक दिन बाद, अखिल भारतीय इमाम एसोसिएशन के प्रमुख ने राम मंदिर पर एक वि-वादित बयान दिया। मौलाना साजिद रशीदी ने राम मंदिर तोड़ने की ध-मकी दी। रशीदी के अनुसार, आने वाले समय में मंदिर को तो-ड़कर म-स्जिद बनाई जा सकती है। म-स्जिद वि-वादित भूमि पर थी और वहीं रहेगी। भाजपा प्रवक्ता शलभमणि त्रिपाठी ने इस बयान पर तेजस्वी को जवाब दिया है।

त्रिपाठी ने कहा, “यही भावना रही तो टीवी स्क्रीन से निकल कर कभी भी यूपी के चौराहों पर सरकारी पोस्टरों में चिपक जाओगे।” मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भाजपा प्रवक्ता और सूचना सलाहकार शलभमणि त्रिपाठी ने ट्वीट किया, “यह 500 साल पुराना भारत नहीं है। यह मोदी जी का नया भारत है, UP, योगीजी, सीएए प्रद-र्शन, पोस्टर, कु-र्की, सरकारी वसू-ली यह सब याद है ना। वही जिससे बचने के लिए गुहार लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट तक दौड़े थे। यही भावना रही तो टीवी स्क्रीन से निकल कर कभी भी यूपी के चौराहों पर सरकारी पोस्टरों में चिपक जाओगे।”

मौलाना साजिद रशीदी ने राम मंदिर पर दिए अपने बयान में कहा, “एक म-स्जिद हमेशा एक म-स्जिद ही रहती है। यह कुछ और बनाने के लिए तो-ड़ी नहीं जा सकती है। हम ऐसा मानते हैं और भरोसा करते हैं कि वहाँ म-स्जिद थी और म-स्जिद ही रहेगी। वह म-स्जिद एक मंदिर को तो-ड़ कर नहीं बनाई गई थी, लेकिन अब ऐसा हो सकता है कि कभी मंदिर तो-ड़ कर उस जगह पर म-स्जिद बनाई जाए।”