Cristiano Ronaldo: रोनाल्डो ने मैनचेस्टर यूनाइटेड से अलग होने का फैसल किया है अब क्लब को भी बेचने की तैयारी हो रही है।
रोनाल्डो इंग्लैंड के क्लब मैनचेस्टर के दिग्गज है। जो टीम के प्रभाव से ये दावा किया है कि वो अब टीम को छोड़ देंगे। जिसकी जानकारी वो 22 नवम्बर को दिया है। जिस बयान को सुन अमेरिका के मालिकों का कहना है कि वे क्लब को बेचना चाह रहे हैं। ग्लेजर फैमिली आज तक पीछले 17 सालो से इस क्लब का मालिक है।
इस क्लब की नेट वर्थ 17,576 करोड़ रुपए है। लेकिन अभी तक इसका कोई अंदाजा नहीं लगाया जा रहा है कि ये कितना पर बेचा जायेगा।
मैनचेस्टर यूनाइटेड ने कहा, ”क्रिस्टियानो रोनाल्डो तत्काल प्रभाव से आपसी समझौते से मैनचेस्टर यूनाइटेड छोड़ रहे हैं। क्लब ने उन्हें ओल्ड ट्रैफर्ड में दो स्पेल में उनके अपार योगदान के लिए धन्यवाद दिया। रोनाल्डो ने 346 मैचों में टीम के लिए 145 गोल किए। उन्हें और उनके परिवार को भविष्य के लिए शुभकामनाएं।
























