०बिहार: मुख्यमंत्री नीतिश कुमार के नेतृत्व में आज कैबिनेट के बैठक में पांच एजेंडो पर लगी मोहर। पशु और मत्स्य विभाग में ,भर्ती , प्रोन्नति नियमावली की स्वीकृति दी गई साथ ही साथ बिहार के आठ ब्लॉक के , नए आवासीय भवन के निर्माण पर मोहर लगी। पुलिस मुख्यालय स्तर पर इन्वेस्टिंग, मॉनिटरिंग सेल बनाने का निर्णय लिया गया। पीएचईडी जलापूर्ती योजना, अर्थात् नल_जल योजना के रख_रखाव और अनुरक्षण पर कैबिनेट ने मोहर लगाई। ०बिहार: मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने आज राज्यस्तरीय बैंकर्स समिति की 76वी बैठक का कििया आयोजन रखा । जिसमे , आर्थिक विकास, इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट, सहित अहम मुद्दों पर हुई चर्चा। ०बिहार: बिहार सरकार ने बड़े स्तर पर कििया डीएम , बी .डी. ओ का तबादला। ०बिहार: चिराग पासवान के द्वारा पार्टी के टूटने का आरोप नीतिश कुमार पे लगाने केे आरोप पर नीतिश नेेे तोड़ा। और। कहा कि मेंरा कोई इसमे हाथ नहीं है। ०केरल: केरल की रेखा पहली और अकेली भारतीय महिला है । जिनको। समुद्र में मछली डड़़ा़ाााा। पकड़ने के अधिकार पत्र मिला है। ०दिल्ली: गिनीज़ बुक में ऑल रिकॉर्ड नाम दर्ज कराने के लिए लद्दाख से कन्याकुमारी तक के 4200km के दूरी तय करने निकले मथुरा के रहने वाले अवधेेेश शर्मा रविवार को झांसी पहुंंचे। ०रोहतास: चेनारी के सीएचसी में बेड पर नहीं लगया जा रहा है चादर जबकि तीन शिफ्ट में बिछाना है चादर। ०तुतला भवानी मां के कुंड में गिरे बच्चे का लाश किया गया बरामद। ०चेनारी में वरीय अधिकारियों के देख रेख में चलाया गया वाहन चेकिंग।