जहां कोरोना वायरस के केस दिन पर दिन बढ़ते नजर आ रही है और उसको रोकने के लिए विभिन्न देशों के द्वारा अलग _अलग वैक्सीन ड्राइव किया जा रहा है जिसमें रूस के sputnik-v, भारत मे ड्राइव कोविशील्ड,covaccine के बावजूद भी संक्रमित लोगो का केस बहुत ज्यादा मात्रा में बढ़ते जा रहा है तो वहीं नोवावैक्स ने दावा की है की बहुत रिसर्च के बाद हम वैक्सीन बनाए है और ये 90% कोरोना वायरस केसेज को रोकने मे कारगर है।