गिरिराज सिंह और उत्तराखंड मुख्यमंत्री

पत्रकार नरोत्तम सिंह की रिपोर्ट

उतराखण्ड के मुख्य मंत्री तिरथ सिंह रावत ने मंगलवार को केन्द्रीय पशुपालन डेयरी एवं मत्श पालन मंत्री गिरीराज सिंह से दिल्ली के कृषि भवन में मुलाकात किया । इन दोनों के बीच उतराखण्ड के विकास के बातचीत हुआ । अतिरिक्त मोरनी भेंड जैसे नयें पहल पर चर्चा की .जो अनुकरणीय परिणाम दे रहा है।